एलन मस्‍क की कंपनियों का जादू: एक नजर

एलन मस्‍क का नाम सुनते ही सबसे पहले आपके दिमाग में क्‍या आता है एक ऐसा इंसान जो सबसे अलग सोच रखता है। जो सदियों पुरानी परंपराओं से अलग सोचता है। एलन मस्‍क वैसे तो हमारे जैसे ही है लेकिन एक चीज है जो उन्‍हें दूसरे लोगोंं से अलग बनाती है। वो है चीजों को सकारात्‍मक तरीके से अपनाना। 

आज हम इस लेख में चर्चा करेंगे कि कैसे एलन मस्‍क ने जिस भी क्षेत्र में अपना हुनर आजमाया उसमें उनको कामयाबी ही मिली है। दोस्‍तों ऐसा बहुत कम लोगों के साथ होता है। 

ELON MUSK

एलन मस्‍क को हम एक इन्‍वेन्‍टर के रूप में देखें तो ये कोई गलत नहीं होगा। महज 12 साल की उम्र में एलन ने नई नई चीजों को इन्‍वेन्‍ट करना शुरू कर दिया था। हम और आप 12 साल में क्‍या कर रहे थे। जरा सोचिए?


एलन ने अपने इन्‍वेन्शन से 3 चीजों में नयी क्रांति लायी है।

1. ऑटोमोबाइल सेक्‍टर

2. फाइनेंस सेक्‍टर 

3. स्‍पेस सेक्‍टर 

हम सभी के कुछ न कुछ सपने है, मेरी नजर में तो ऐसा कोई भी नहीं है जो सपने न देखता हो। एलन मस्‍क का सपना है मंगल ग्रह पर इंसानों की बस्‍ती बसाना। जिसकी तरफ वे तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। 

ऑटोमोबाइल सेक्‍टर- 

TESLA

  • टेस्‍ला की स्‍थापना वर्ष 2003 में एलन मस्‍क ने की। आज टेस्‍ला दुनियाभर में इलेक्ट्रिक व्‍हीकल के लिए प्रसिद्ध हो गयी है साथ ही यह बैटरी और सोलर पैनल पर भी काम करती है। 
  • टेस्‍ला ने वर्ष 2008 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक व्‍हीकल कार 'रोडस्‍टर' की शुरूआत की थी। 
  • वर्ष 2015 में टेस्‍ला ने पहली बार अपनी कार में ऑटोपायलट फीचर जोड़ा था। 
  • टेस्‍ला के पास दुनिया भर में 45 हजार से ज्‍यादा सुपरचार्जर सुपर फास्‍ट चार्जिंग नेटवर्क है।
  • इलेक्ट्रिक व्‍हीकल से कार्बन एमीशन कम करने में मदद मिलती है। 
  • टेस्‍ला की वैल्‍यू वर्तमान में 62 लाख करोड़ से ज्‍यादा है।  

स्‍पेस सेक्‍टर-
SpaceX

 

  • SpaceX की स्‍थापना 14 मार्च 2002 को हुयी। 

इसके प्रोडक्‍ट हैं- 

  • एडवांस्ड रॉकेट 
  • स्‍पेसक्राफ्ट 
 यह कंपनी एक ही रॉकेट का पुन: इस्‍तेमाल करके अपने स्‍पेस मिशन का खर्चा कम करती है।

  • वर्ष 2008 में फॉल्‍कन-1 पृथ्‍वी की कक्षा तक पहुंचने में कामयाब होने वाला पहला प्राइवेट कंपनी का रॉकेट था।
  • मई 2012 में ड्रेगन स्‍पेसक्रॉफ्ट, इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन पहुंचा। ऐसा करने वाला यह भी पहला प्राइवेट कंपनी का स्‍पेसक्रॉफ्ट था। 
  • 2015 में फाल्‍कन-9 रॉकेट ने अपनी पहली फर्स्‍ट स्‍टेज में लैंडिंग की। 
  • वर्तमान में इस कंपनी की वैल्‍यू 12 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा है। 

फाइनेंस सेक्‍टर-

पेपाल-

PayPal

  • इसकी शुरूआत साल 2000 में कंपनी मर्जर के साथ की और वर्ष 2002 में इसे बेेच भी दिया। 

प्रोडक्‍ट- 

  • यह एक ऑनलॉइन पेमेंट सिस्‍टम हैं इससे दुनियाभर में कहीं पर भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। 
  • यह दुनिया का सबसे ज्‍यादा भरोसेमंद डिजिटल पेमेंट प्‍लेटफार्म है। 
  • 200 से ज्‍यादा देशों में 25 से ज्‍यादा करंसी इसके माध्‍यम से ली जा सकती है।
  • वर्तमान में इसकी वैल्‍यू 6 लाख करोड़ रुपये भी ज्‍यादा है। 
    इसके अलावा मस्‍क ने अभी हाल ही में ट्विटर को भी खरीदा है। 

Post a Comment

0 Comments