बारिश के दिनों में बिजली के करंट से होने वाले नुकसान: समस्‍याएं और समाधान

बारिश का मौसम शुरू होने के साथ कई तरह की समस्‍याएं भी आ जाती है। जहां एक ओर चारों तरफ हरियाली ही हरियाली रहती है वहीं दूसरी ओर कुछ चीजें हमें परेशान करती है जैसे कीट पतंगों की आवाजाही एकाएक बढ़ जाती है, तथा बिजली की समस्‍या भी होती है। अचानक लाइट का चले जाना फिर पता नहीं रहता कब तक बिजली गुल रहेगी ऐसे में घर के बड़े बुजुर्ग के साथ बच्‍चे भी परेशान रहते हैं। बारिश में बिजली की वजह से होने वाले हादसों की संख्‍या भी बढ़ जाती है। जिसमें लोगों को करंंट लगने जैसी शिकायत देखनें को मिलती है। आज के लेख में हम इसी बारे में बात करेंगे-  

बारिश के मौसम में करंट लगने के कुछ कारण- 

1. घर की दीवार गीली होने से स्विच बोर्ड पर करंट आ सकता है। 

2. अगर आपने घर में अर्थिंग नहीं लगवाया है। 

3. गीले हाथ से बिजली का उपकरण छूने पर। 

4. प्‍लग, स्विच बोर्ड टूटा हो या उसमें पानी चला गया हो। 

5. छत पर बिजली के खंभे से कोई तार टूटकर गिर गया हो। 

6. बिजली के खंभों के आसपास पानी भर गया हो।

7. इलेक्ट्रिक सामान जैसे टीवी, फ्रिज में पानी चला गया हो। 

8. लोहे के खिड़की दरवाजों के पास बिजली के तार हों। 

9. घर की रेलिंग पर गलत वायर की वजह से करंट आने पर।

crossed wire


अगर आपको कुछ जरूरी काम है और बारिश में आपको बाहर जाना पड़ता है तो आपको ये बातें ध्‍यान में रखनी चाहिए- 

1. जहां पानी भरा हो वहां बिल्‍कुल न जाए।

2. अगर आपके पास रेनकोट नहीं है, तो छाता लेकर बाहर जाएं। 

3. बारिश में जूते या किसी प्रकार की बंद सैंडल की पहने, ताकि फिसलने का डर न हो। 

4. अपने बैग, पर्स, मोबाइल, को पॉलीथीन के अंदर की रखें, और एक एक्‍स्‍ट्रा पॉलीथीन साथ में रखें। 

5. कोशिश करें जो जरूरी सामान हो, केवल उसे ही बाहर लेकर निकलें। 

5. अगर आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करते हैं तो घर से निकलने से पहले ही कैब बुक कर लें। 

6. अगर आपके घर में बच्‍चे, बुजुर्ग, और प्रेग्‍नेंट महिला हैं तो इनके साथ बाहर न निकलें। बहुत ही ज्‍यादा जरूरी हो बाहर जाना तो पूरी सावधानी के साथ जाएं।

7. अगर आपका रास्‍ता जाना पहचाना है तो उस रास्‍ते से जाएं जहां पानी भरने की संभावना कम से कम हो। अनजान सड़कोंं पर जाने से बचें। 

8. रास्‍ते में अगर आपको कोई बिजली का खंभा दिखायी देता है। तो उससे थोड़ा दूर होकर चलें। 

उम्‍मीद करता हूं आपको यह लेख पसंद आया होगा, हमारी कोशिश यही रहती है कि अपने लेखों को कम से कम शब्‍दों में आप तक पहुंचाया जाएं।


Post a Comment

0 Comments