वाट्सऐप एक ऐसा मैसेजिंग सॉफ्टवेयर है जो आपके स्मार्टफोन में न हो तो अधूरा सा लगता है। शायद ही कोई व्यक्ति वाट्सऐप से अछूता है। इसकी मदद से हम न केवल सिर्फ बात कर पा रहे हैं, बल्कि अब तो इस पर बिजनेस भी शुरू हो गए हैं और साथ ही आप फोन पे, गूगल पे की तरह पेमेंट भी कर सकते हैं।
इसका इतना फेमस होने का एक बहुत बड़ा कारण यह है कि इसमें यूजर को कोई लॉगिन नहीं करना पड़ता बस आप अपने मोबाइल से एक बार रजिस्टर्ड हो जाइए फिर आपको बार बार लॉगिन करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।
न ही इसमें कोई एड आती है जिससे यूजर को परेशानी हो और न ही कोई सालाना फीस है। बस इंस्टाल करो और जितना मर्जी हो चैट करो। फिर आप ये सोच रहे होंगे वाट्सऐप पैसे कहां से कमाता है।
आपने देखा होगा कि आजकल बहुत सारी कंपनियों के मैसेज आपको वाट्सऐप पर आने लगे हैं चाहे आप कोई बस की टिकट बुक कर रहें हो तो उसका बुकिंग का मैसेज वाट्सऐप पर आता है या फिर आप कुछ खाना ऑर्डर कर रहें है। इस प्रकार के कई तरह के मैसेज आपने देखेे होंगे।
वाट्सऐप यूजर के लिए तो फ्री है लेकिन इन कंपनियों के लिए नहीं। इन कंपनियों से वाट्सऐप मैसेज भेजने का चार्ज करता है।
इस लेख में मैं आपको बताउंगा वाट्सऐप से जुड़ी कुछ जानकारी, कि ये हम तक कैसे पहुंचा-
- वाट्सऐप को बनाने वाले दो व्यक्ति ब्रायन एक्टन और जेन कूम हैं। इन्होंने 24 फरवरी 2009 को इसे बनाया था।
- दुनियाभर में वाट्सऐप के मंथली यूजर 2.24 बिलियन से अधिक हैं।
- अगर हम भारत की बात करें तो ठीक 1 साल बाद यानी 2010 में हमने इसका उपयोग करना शुरू कर दिया था। आज अकेले भारत में 487 मिलियन से अधिक यूजर हैं।
- 500 करोड़ से अधिक बार प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा चुका है।
- 200 करोड़ से अधिक बार एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा चुका है।
- प्ले स्टोर से 8वां सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप है।
- वाट्सऐप में एक दिन में 1 अरब से अधिक मैसेज भेजे जाते हैं।
- चीन, ईरान, क्यूबा, सीरिया, UAE, उत्तर कोरिया में यह बैन है।
- वाट्सऐप के 70 प्रतिशत यूजर रोजना ऐप को चेक करते हैं।
- वाट्सऐप के लिए सिर्फ 55 कर्मचारी काम कर रहे हैं।
0 Comments